Garlic with Honey
Garlic and Honey for weight loss

प्रतिदिन लहसुन खाने के चमत्कारिक फायदें

garlic with honey benefits in hindi
lekhika varsha

शहद के साथ लहसुन अदभुत गुणकारी है

         शहद में बहुत से मिनरल, विटामिन और एंटिओक्सीडेंट होते है। जो हमारे शरीर के लिये उपयोगी होते है। शहद में शरीर के अतीरिक्त फैट को कम करने का गुण होता है। शहद और लहसुन दोनों मोटापा कम करने में उपयोगी है। 

        आप शायद ये नहीं जानते होगें कि दोनो को एक साथ उपयोग किया जाये तो यह एक अचूक औषधि बन जाती है। लहसुन और शहद दोनो ही हमारे शरीर के लिये एक रामवाण दवा हैं।

लहसुन की 2 से 3 कली को किसकर या कुचल कर एक छोटा चम्मच शहद में मिला कर खाली पेट खानें से मोटापा काफी तेजी से कम होता है। 

        एक कप गुनगुने पानी में 10 बुंद लहसुन का रस और एक चम्मच शहद मिला लीजिए। इसे सुबह खाली पेट पीने से दमा के कारण सांस की बिमारी नहीं होती है। दमा का दोरा पड़ रहे व्यक्ति को ये बनाकर तुंरत पिला दिया जाये तो मानो नई जिंदगी मिल जायेगी।

      इन दोनों का मिश्रण सुबह खाली पेट लेने से खांसी सर्दी, फंगल इन्फेक्शन को जड से खत्म कर देता है। वजन नहीं बढने देता। हमारे शरीर में यदि कोई घाव भरने मे टाईम ले रहा हो तो उस इन्फेक्शन को भी खत्म करता हैं।

MOST VIEWED BLOGS
3 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

नई पोस्ट .

Follow Us
Contact Us

आप का सुझाव एवं सहयोग हमारे लिये बहुमूल्य हैं।

इस मंच पर अपने विचार, ज्ञान, एवं अनुभव साझा करने के लिये यहॉं क्लिक करें।

Click Here

Lyrics in Life
क्या है?

          Lyrics in Life एक ऐसा मंच है। जहाँ पर हमारी कौशिस हे, कि ईश्वर ने प्रकृति के रुप में हमे जो वरदान दिया है, उसे स्वीकार्य करें और प्रकृति के विरुद्ध अपनी अंतहीन दौड़ खत्म कर एक स्वस्थ, दीर्धायु एवं प्राकृतिक जीवन का आनन्द लें।

      इस मंच पर अपने विचार, ज्ञान, एवं अनुभव साझा करें ताकी हम सब मिलकर एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकें।

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x