Side Effect Of Garlic In Hindi

इन लोगों को नही करना चाहिये लहसुन का उपयोग वरना हो सकता है नुकसान
( Side Effect of Garlic in Hindi )​

Side Effect of Garlic in Hindi
lekhika varsha

किसे नहीं करना चाहिए कच्चे लहसुन का सेवन


Side Effect of Garlic  लहसुन खाने के काफी फायदे हैं पर आज आपको जानकारी देगे की कि किन परिस्थितियों में इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
Side Effect of Garlic (1) – लो ब्लडप्रेशर वाले कच्चे लहसुन का प्रयोग बिलकुल न करे इसके प्रयोग से हमारी नसे फेल जाती है। जिसकी वजह से हमारा ब्लड प्रेशर और कम हो जाता है।
Side Effect of Garlic (2) – एनीमिया के रोगी को और जिनके शरीर में रक्त की कमी हो उन लोगो को कच्चे लहसुन का प्रयोग नहीं करना चाहिए, पका कर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Side Effect of Garlic (3) – गर्भावस्था के दौरान लहसुन खाने में पका कर खाया जा सकता है। परन्तु कच्चा लहसुन औषधि के रूप में नही लेना चाहिये।
Side Effect of Garlic (4) – सर्जरी करवाने से पहले कच्ची लहसुन का उपयोग नहीं करना चाहिये। इसे सर्जरी से 2 हफ्ते पहले बंद कर देना चाहिये।
Side Effect of Garlic (5) – तासीर अनुसार प्रतिदिन 5 से 10 ग्राम तक लहसुन खाना पर्याप्त होता है। इससे अधिक मात्रा में लहसुन खाने से परेशानी होने की संभावना होती है।
Side Effect of Garlic (6) – होम्योपैथिक दवा लेते समय लहसुन नहीं खाना चाहिए। इससे होम्योपैथिक दवा का असर नहीं  होता है।
Side Effect of Garlic (7) – अगर आप बर्थ कंट्रोल पिल्स ले रहे हैं, तो ज्यादा लहसुन खाने से बर्थ कंट्रोल पिल्स का असर कम हो सकता है।
Side Effect of Garlic (8) – अगर आपका लीवर कमजोर है, तो आपको ज्यादा लहसुन के उपयोग से बचना चाहिये। ज्यादा लहसुन का उपयोग लीवर को नुकसान पँहुचा सकता है।
MOST VIEWED BLOGS

नई पोस्ट .

Follow Us
Contact Us

आप का सुझाव एवं सहयोग हमारे लिये बहुमूल्य हैं।

इस मंच पर अपने विचार, ज्ञान, एवं अनुभव साझा करने के लिये यहॉं क्लिक करें।

Click Here

Lyrics in Life
क्या है?

          Lyrics in Life एक ऐसा मंच है। जहाँ पर हमारी कौशिस हे, कि ईश्वर ने प्रकृति के रुप में हमे जो वरदान दिया है, उसे स्वीकार्य करें और प्रकृति के विरुद्ध अपनी अंतहीन दौड़ खत्म कर एक स्वस्थ, दीर्धायु एवं प्राकृतिक जीवन का आनन्द लें।

      इस मंच पर अपने विचार, ज्ञान, एवं अनुभव साझा करें ताकी हम सब मिलकर एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकें।

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x