लहसुन हमारे दिल को स्वस्थ रखने में भी सहायक हैं, धमनी कभी-कभी अपना लचीलापन खो देती हैं। लहसुन उसे लचीला बनाने में मदद करता हैं। इसके सेवन से खून का जमाव नहीं होता हैं। यह हमारे शरीर के खून को पतला करता है, जिससे हार्ट-अटैक आने की संभावना कम हो जाती हैं। (Garlic for the heart)
यह हमारी बाॅडी में बेड कोलेस्ट्राल के लेवल को कम करता हैं और गुड कोलेस्ट्राल के लेवल को इंप्रूव करता हैं । लहसुन की 2 से 3 कली को किसकर या कुचल कर एक छोटा चम्मच शहद में मिला करके सुबह खाली पेट पीने से दिल तक जाने वाली धमनियों मे जमा वसा निकल जाता है।
लहसुन ब्लड सर्कुलेशन को कंट्रोल करने में बहुत मददगार है, जिनका उच्च रक्तचाप हैं उनके लिये ये कोई वरदान से कम नहीं है। हाई बी.पी. की समस्या से जूझ रहे लोगो को लहसुन रोज खाने की सलाह दी जाती हैं।
आप यह जानकर हैरान हो जायेगें की लहसुन टेंशन को छूमंतर करने में भी मददगार है। कई बार हमारे पेट के अंदर ऐसे एसिड बनते हैं, जिससे हमें घबराहट होने लगती है। लहसुन इन एसिड को बनने से रोकता है। लहसुन से हाईपर टेंशन और सिर दर्द में भी काफी आराम मिलता हैं।
लहसुन में डाईजेस्टिव सिस्टम को ठीक करने की ताकत होती है। पेट की बीमारियों जैसे डायरिया, कब्ज की रोकथाम में लहसुन बेहद उपयोगी है।
लहसुन की दो-तीन कलिया सुबह खाली पेट चबाने या पानी में उवालकर पीने सें डायरिया, कब्ज और डाईजेशन सिस्टम ठीक होता है ओर भूख भी खुलती है। यही नहीं लहसुन शरीर के अंदर मौजूद जहरीले पदार्थो को बाहर निकालने का काम भी करती हैं।
लहसुन में दर्द निवारक ओर एंटीवेक्टीरियल गुण मोजूद हैं। लहसुन की एक कली दांत दर्द की जगह पीसकर लगा ली जाये तो दांत दर्द में फौरन आराम मिल जाता है।