हाय दोस्तों गर्मी की चिलचिलाती धूप अब अपने चरम सीमा पर है। जैसे गर्मी में स्वस्थ रहने के लिए उचित खानपान और देखरेख की जरूरत होती है। उसी तरह गर्मियों के समय अपनी स्किन केयर बहुत जरूरी है।
इस मौसम में तेज धूप के कारण और पसीना, धूल, मिट्टी, पॉल्यूशन के कारण अच्छे अच्छों की त्वचा कई बीमारियों का शिकार हो जाती है। इस मौसम में स्किन को ना केवल सनबर्न का खतरा होता है, बल्कि कई तरह के इंफेक्शन होने जैसे कि चेहरे में झाइयां, चकते, एलर्जी, पिंपल्स और घमोरियां आदि होने का खतरा बना रहता है।
इस मौसम में त्वचा यदि अच्छी तरह से साफ ना हो तो जो ऑयल हमारी स्वेद ग्रंथि के माध्यम से बाहर निकलने वाला होता है। वह सही ढंग से निकल नहीं पाता और तेल के बाहर नहीं निकलने पर हमारा चेहरा कई बीमारियों का शिकार हो जाता है।
दोस्तों यदि गर्मी में आपको अपनी स्किन की चमक और ग्लो बनाए रखना है और अपनी स्किन को अनेक बीमारियों से बचाए रखना है। तो आपको कुछ आसान घरेलू टिप्स दे रही हूं जिसकी मदद से आप स्किन केयर काफी आसनी से कर सकते है।
गर्मी में चेहरे की स्किन केयर, सफाई सबसे ज्यादा जरूरी है। इस मौसम में चेहरे को दिन में दो-तीन बार वॉश जरूर करें। चाहे तो आप अपने फेस के अकॉर्डिंग कोई भी फेसवॉश यूज़ कर सकते हैं। क्लींजर की सहायता से भी चेहरा साफ कर सकते हैं।
हमारे स्किन में जो मृत कोशिकाएँ या डेड कोशिकाएँ होती हैं। उसके कारण हमारे शरीर में रक्त संचार सही ढंग से नहीं हो पाता है। इसलिए 5 मिनट चेहरे की मसाज प्रतिदिन करने की आदत डालें।
कोई भी तेल या क्रीम से मसाज कर सकते हैं, जो आपके चेहरे को सूट करता हो। ऐसा करने से रक्त संचार बढ़ जाएगा और चेहरे में कई तरह की बीमारियों की संभावना कम हो जाएगी। यह स्किन केयर का बहुत जरुरी पार्ट है।
चेहरे पर टोनर जरूर करें। मार्केट से टोनर लेने की अपेक्षा मैं आपको घर पर ही टोनर बनाने की एक आसान रेसिपी बता रही हूँ।
एक चीज है जो गर्मी में अधिकतर सभी घरों में उपलब्ध होती है, वह है खीरा। इसे हम स्किन केयर के लिए चेहरे पर यूज कर सकते हैं। जो आप की स्किन को हाइड्रेट करेगा और साथ ही साथ यह आपकी स्किन के पोर को लॉक करता है जिससे स्किन डस्ट से बची रहती है। और यह आपकी स्किन को आयल फ्री भी रखता है।
गुलाब जल भी स्किन केयर के लिए बहुत उपयोगी होता है। यह एक नेचुरल टोनर का काम करता है।
कम से कम सप्ताह में एक बार स्क्रब जरूर करें।यह स्किन केयर के लिए बहुत जरुरी होता है। इससे आपके चेहरे की डेड स्किन निकल जाती है और आपकी स्किन ग्लो करने लगती है। स्क्रब भी आप घर पर ही बना सकते हैं।
एक चम्मच नारियल तेल मे थोड़ी सी शुगर डाल ले और धीरे-धीरे इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें या टमाटर के दो पीस कर ले और एक चम्मच सूजी (रवा) कटोरी में रख लें और इसे टमाटर के टुकड़ों पर लगा कर धीरे धीरे फेस पर यूज करें।
यह सामग्री सभी घरों में मौजूद रहती है। इससे आप एक्स्ट्रा खर्च से भी बचे रहेंगे और बाजार के केमिकल वाले स्क्रब से भी। रात को सोने से पहले मेकअप हटाने के लिए स्क्रब बहुत अच्छा तरीका है।
गर्मियों के मौसम में स्किन केयर के लिए क्रीम की जगह मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। और ऐसा मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करें जिसका एसपीएफ ज्यादा हो। इससे आपकी स्किन पर टैनिंग नहीं होती और स्किन पर ऑयल भी नहीं रहता है।
मौसम सर्दियों का हो या गर्मियों का जो आपके चेहरे को सूट करता हो वही मॉइश्चराइजर यूज़ करना चाहिए।
आजकल की व्यस्त लाइफ में धूप में निकले बिना काम संभव नहीं है। इस कारण स्किन केयर बहुत आवश्यक हो जाता है।
इसलिए धूप में निकलने से 15 मिनट पहले सनस्क्रीन फेस पर जरूर यूज करें। ताकि सूरज की किरणे आपके चेहरे को डैमेज ना कर सके। सूरज की वजह से जो प्रॉब्लम होती है, उससे आप बचे रहेंगे।
धूप से आने के 15-20 मिनट बाद चेहरे पर गुलाब जल लगाए। इससे आपके चेहरे को काफी ठंडक मिलेगी। आइस क्यूब भी चेहरे पर लगा सकते हैं। पर याद रखें धूप से आने के तुरंत बाद बर्फ यूज ना करें। यह इंसटैंटली आपकी स्किन को तरोताजा और फ्रेश बनाने का बेहतरीन उपाय है।
जिनकी स्किन ऑयली होती है। उन्हें गर्मियों में खास स्किन केयर की जरूरत होती है। गर्मियों में पसीने के कारण स्किन चिपचिपी हो जाती है और इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है।
आज मैं कुछ टिप्स बताऊंगी जिससे आपके चेहरे का ऑयल रिमूव हो जाएगा।
तो दोस्तों यदि आप गर्मियों का मुकाबला हंसकर करना चाहते हो तो स्किन केयर के लिए इन टिप्स पर जरूर ध्यान दें। आप की गर्मियां यू हँस कर गुजर जाएंगी कि आपको पता भी नहीं चलेगा और आपको तारीफ भी बहुत मिलेगी।
यहाँ से आप रोज अपडेट होने वाले Ayurveda, Yoga, Motivation, Good Morning image for whatsapp, Facebook, instagram आदि पर शेयर करने के लिये free download करें।
यहाँ से आप रोज अपडेट होने वाले Ayurveda, Yoga, Motivation, Good Morning inspirational quotes for whatsapp, Facebook, instagram आदि पर शेयर करने के लिये free download करें।
यहाँ से आप रोज अपडेट होने वाले Ayurveda, Yoga, Motivation, Good Morning inspirational quotes for whatsapp, Facebook, instagram आदि पर शेयर करने के लिये free download करें।